डॉ. अतुल बमराडा बने साइबर एंबेसडर, राष्ट्रीय साइबर जागरूकता कार्यक्रम में निभाएंगे अहम भूमिका
- PS Chaurnkhal
- Mar 24
- 1 min read
डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है, और इस दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा संचालित इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस (ISEA) प्रोजेक्ट के तहत डॉ. अतुल बमराडा को साइबर एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (C-DAC), हैदराबाद द्वारा प्रदान की गई है, जो इस साइबर जागरूकता कार्यक्रम का राष्ट्रीय समन्वय केंद्र है। यह पहल डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने और आम जनता को साइबर खतरों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

डॉ. अतुल को यह जिम्मेदारी उनके साइबर सुरक्षा क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों और जागरूकता अभियानों को ध्यान में रखते हुए दी गई है। गौरतलब है कि उनके कई शोधपत्र एवं शोध कार्य साइबर सुरक्षा पर आधारित हैं एवं विगत 20 वर्ष से वह इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि "साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जागरूकता बहुत जरूरी है। मुझे खुशी है कि मुझे इस राष्ट्रीय मिशन से जुड़ने का अवसर मिला है। मेरा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत करना और उन्हें डिजिटल खतरों से बचने के उपाय बताना है।"

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के इस प्रयास से देश में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और लोग डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे। डॉ. अतुल बमराडा जैसे समर्पित विशेषज्ञों की भागीदारी इस मिशन को और मजबूत करेगी।
Comments