top of page
Search

“एक पेड़ माँ नाम 2.0” अभियान के तहत वृक्षारोपण: छात्रों ने लिए पौधों की जिम्मेदारी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक रचनात्मक पहल के तहत पाबो विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का आयोजन किया गया।

ree

इस अभियान में विद्यालय के छात्रों ने कड़ी पत्ता, आड़ू, अमरूद, आम, बेलपत्र, तुलसी और गिलोय जैसे पौधों का वृक्षारोपण किया। विद्यालय के शिक्षक एवं इको क्लब प्रभारी ड़ा अतुल बमराडा एवं प्रधानाध्यापक नंदा रावत ने बताया कि हर छात्र ने अपने द्वारा लगाए गए पौधे को एक नाम दिया और उसकी देखभाल का संकल्प लिया। यह गतिविधि न केवल विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों का महत्व, औषधीय पौधों की उपयोगिता और स्थायी जीवनशैली से जोड़ रही है, बल्कि उनमें जवाबदेही और पर्यावरणीय चेतना भी विकसित कर रही है।

ree

विद्यालय की प्रधानाध्यापक नंदा रावत का मानना है कि यह नवाचार बच्चों को भारतीय ज्ञान प्रणाली, स्थानीय जैव विविधता, और हरित कौशल की ओर प्रेरित करता है। कार्यक्रम में अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्थानीय समुदाय की भी सक्रिय भागीदारी रही।

ree

यह गतिविधि न केवल अनुभवात्मक और आनंददायक शिक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि स्थायी जीवनशैली, स्वच्छता, और हरियाली के प्रति बच्चों का व्यवहार भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। साथ ही, यह विद्यालय को एक जीवंत हरित प्रयोगशाला में बदलने और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी माध्यम बनता है।

 
 
 

Comments


  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube
  • Instagram
bottom of page