इशांत को श्रेष्ठ कविता पुरस्कार
- PS Chaurnkhal
- Jul 7
- 1 min read
पाबो विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल के कक्षा 5 के छात्र इशांत को धाद द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित फूलदेई रचनात्मक प्रतिभाग 2025 में पुरस्कृत किया गया है। उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति और बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में इस वर्ष कक्षा 5 के छात्र इशांत ने अपनी अद्वितीय काव्य प्रतिभा से सबका मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सैकड़ों छात्रों में से इशांत को "श्रेष्ठ कविता पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षक डा अतुल बमराड़ा के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन धाद संस्था के सहयोग से किया गया था। धाद के कक्षा कोना का के संयोजक गणेश उनियाल ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और भाषा के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना है।

इशांत की इस उपलब्धि से न केवल स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। विद्यालय प्रधानाध्यापक नन्दा रावत ने इशांत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले वर्षों में इस प्रतिभावान छात्र का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन होगा।
Comments