top of page
Search

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रतियोगिता में डा. अतुल बमराडा का चयन

Updated: Feb 17

इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित सेफ इन्टरनेट डे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल के सहायक अध्यापक डा. अतुल बमराडा ने विभिन्न श्रेणियों में सफलता प्राप्त की है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्था सी डेक हैदराबाद द्वारा ऑनलाइन मोड में संपन्न हुआ। डा. अतुल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर माय सक्सेस स्टोरी (My Success Story: Thanks to Digital Naagrik) श्रेणी एवं राज्य स्तर पर साइबर अवेयरनेस टेल्स (Cyber Awareness Tales: Character-driven story writing) एवं शोर्ट वीडियो (Short Video) श्रेणी में हुआ है। इस प्रतियोगिता में देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, लेकिन अपनी विशेषज्ञता और उत्कृष्ट योगदान के कारण डा. अतुल ने विशेष स्थान प्राप्त किया।

चयनित प्रतिभागियों द्वारा विकसित किये गये ई-कंटेंट को मंत्रालय द्वारा साइबर सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विकसित विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा।  यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों को बढ़ावा देने और डिजिटल युग में सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में शोधकर्ताओं, शिक्षकों, छात्रों और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिसमें डा. अतुल की उपलब्धि उल्लेखनीय मानी जा रही है।



इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए डा. अतुल ने कहा, "यह मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि मुझे इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया है। साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित डिजिटल वातावरण तैयार करने के लिए मैं लगातार कार्य करता रहूंगा।"


उनकी इस उपलब्धि पर आई आई टी खड़गपुर के प्रोफेसर अवनीश भट्ट, एवं आई आई एम शिलोंग के निदेशक प्रोफेसर डी पी गोयल ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने की कामना की। उन्होंने कहा कि "डा. अतुल की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत स्तर पर महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पूरे साइबर सुरक्षा समुदाय के लिए भी प्रेरणादायक है।"



 

 
 
 

Comments


  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube
  • Instagram
bottom of page