top of page
Search

प्रतिभा दिवस पर बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

विद्यालय में मई माह के अंतिम शनिवार पर आयोजित प्रतिभा दिवस में छात्रों के लिए एक व्यापक गतिविधि-आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित न रहते हुए बच्चों के बहुआयामी विकास को बढ़ावा देना था।


ree

इस कार्यक्रम की शुरुआत कहानी सुनाने और सुनकर दोहराने की गतिविधि से हुई, जिसमें छात्रों ने न केवल कहानियाँ सुनीं, बल्कि अभिनय के माध्यम से उन्हें प्रस्तुत भी किया। इसने उनकी कल्पनाशक्ति, भाषा कौशल और आत्मविश्वास को सशक्त किया।


ree

इसके बाद टीम गेम्स जैसे स्मॉल आप्टेकल रेस, गेंद फेंकना, बोरा रेस आदि का आयोजन हुआ, जिससे छात्रों में शारीरिक चुस्ती, टीमवर्क और खेल भावना विकसित हुई। मापन और गणना संबंधी गतिविधियों में बच्चों ने दूरी का अनुमान लगाना, कदम और मीटर से मापना सीखा, जिससे गणितीय ज्ञान व्यवहारिक अनुभव में परिवर्तित हुआ।



कला और पर्यावरण शिक्षा के तहत रंगोली बनाना और अनुपयोगी सामग्री से सजावट करना सिखाया गया, जिससे उनकी रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जागृत हुई। कक्षा की सफाई और सजावट ने स्वच्छता के प्रति सजगता बढ़ाई।


ree

अंत में, समूह गान और वाद्य यंत्र बजाने की गतिविधियों ने सांस्कृतिक जुड़ाव, सामूहिक सहभागिता और संगीत के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्होंने अनुभव आधारित शिक्षा का महत्व समझा। समस्त गतिविधियों में प्रतिभागिता के आधार पर कक्षा 5 के पवन रावत ने प्रथम, कक्षा 5 की अर्पिता ने द्वितीय व कक्षा 4 के अंशुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 
 
 

Comments


  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube
  • Instagram
bottom of page