top of page
Search

छबी सेवा फाउंडेशन एवं मॉन इंडिजीनियस सोसाइटी ने की साइबर सुरक्षा अभियान की शुरुआत

छबी सेवा फाउंडेशन तथा मॉन इंडिजीनियस कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साइबर हाइजीन को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान का शुभारंभ जनता इंटर कॉलेज पोखरीखेत से किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


ree

कार्यक्रम की शुरुआत साइबर सुरक्षा विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल जोखिमों, सुरक्षित पासवर्ड प्रथाओं, जिम्मेदार ऑनलाइन संवाद और जागरूक उपयोगकर्ता बनने की समझ विकसित करना था। निर्णायक मंडल ने बताया कि छात्रों ने अत्यंत प्रभावी, शोधपूर्ण और संवेदनशील विचार प्रस्तुत किए।


ree

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश बलूनी तथा विमला रावत द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि आधुनिक युग में साइबर सुरक्षा जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और इस तरह के कार्यक्रम विद्यालयी शिक्षा को अधिक प्रासंगिक बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष परिवर्तन लाते हैं।


ree

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साइबर एम्बेसडर डॉ. अतुल बमराडा ने छात्रों एवं शिक्षकों को साइबर हाइजीन की अनिवार्यता, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित व्यवहार, डाटा गोपनीयता, गलत सूचना से बचाव, और तकनीक के जिम्मेदार उपयोग पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में सी-डैक हैदराबाद, छबी सेवा फाउंडेशन और मॉन इंडिजीनियस कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से डिजाइन किया गया है।


ree

डॉ. बमराड़ा ने जोर देकर कहा कि साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रतिभागियों ने बताया कि उन्हें कई नई जानकारियाँ मिलीं और वे अब डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग अधिक सावधानी के साथ करेंगे।


ree

अंत में अतिथियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया और फाउंडेशन की ओर से विद्यालय को साइबर सुरक्षा जागरूकता सामग्री भी प्रदान की गई। निबंध प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में काजल ने प्रथम, कीर्तिका ने द्वितीय, अंशिका ने तृतीय स्थान जबकि वरिष्ठ वर्ग में नैंसी ने प्रथम, सारिका रावत ने द्वितीय, व नैतिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


ree

कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ तथा विद्यालय प्रशासन ने आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह नेगी, कृष्ण बल्लभ ममगाई, सुकेश नेगी, अनिल कपरवान, कैलाश चंद्र विज्ञान, कविता कोहली, पूनम बमराडा आदि उपस्थित रहे।



ree
ree

 
 
 

Comments


  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube
  • Instagram
bottom of page