आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने विद्यालय को किया सम्मानित
- PS Chaurnkhal

- Jul 19
- 1 min read
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर एक भव्य योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया, जो देशभर में मनाए जा रहे उत्सवों के साथ तालमेल में रहा। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से आयोजित मुख्य समारोह के साथ समन्वय में आयोजित किया गया।

डा अतुल बमराड़ा ने बताया कि आयुष मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योगासन किए। इस उपलब्धि पर विद्यालय को आयुष मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया है, जो इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित योग कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई और उसे सफल बनाया।

विद्यालय प्रधानाध्यापक नंदा रावत एवं शिक्षक डा अतुल ने आयुष मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि वे छात्रों के बीच स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की संस्कृति को और अधिक प्रोत्साहित करेंगे। यह आयोजन भारत की भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप समग्र शिक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा। ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, एकाग्रता और सामूहिक चेतना जैसे महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों का भी विकास करते हैं — जो 21वीं सदी की शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।







Comments